Advertisement

मुंबई में जल्द शुरु होगी पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती

मंत्री हसन मुश्रीफ ने भर्तियों को जल्द शुरु करने का भी आदेश दिया है।

मुंबई में जल्द शुरु होगी पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती
SHARES

मुंबई में पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती के लिए पिछलें कई दिनों आंदोलन कर रहे आंदलनाकारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ ने जल्द ही राज्य में राज्य में जल्द शुरु होगी पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती का आश्वासन दिया है। साथ ही मंत्री हसन मुश्रीफ ने भर्तियों को जल्द शुरु करने का भी आदेश दिया है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजु वाघमारे और शिक्षक भर्ती कृत समिति के बीच राज्य में पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती के मुद्दो को लेकर बैठक भी हुई जिसके बाद आंदोलन करनेवालों मे  प्रवक्ता राजु वाघमारे के नेतृत्व में  राज्य सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ से मुलाकाता की और अपनी मांगो को उनके सामने रखा। पिछड़ी जातियों के शिक्षको की भर्ती को लेकर पिछलें कई दिनों से कई शिक्षक आजाद मैदार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकी मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।  

2017 मार्च में शिक्षक भर्ती की परिक्षा लेने के बाद भी अभी तक इन पदों पर लोगों की नियुक्ती नहीं की गई है।  पिछले सरकार के समय  एक जीआर निकाला गया था जिसमें से 8जगह में से 4 हजार जगह रद्द कर दिया गया था। इन रद्द किये गये पदों पर भी भर्ती हो इसके लिए  आंदोलन किया गया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें