Advertisement

एकनाथ खडसे हुए राष्ट्रवादी, बेटी भी जा सकती है? जबकि बहु है भाजपा में

खडसे ने फडणवीस का नाम लेते हुए एक के बाद एक कई जुबानी हमला बोला, उन्होंने कहा, मैंने 40 साल से बीजेपी के लिए काम किया। मैंने तब मेहनत की जब हम पर पत्थर बरसाए जाते थे।

एकनाथ खडसे हुए राष्ट्रवादी, बेटी भी जा सकती है? जबकि बहु है भाजपा में
SHARES

BJP से नाराज चल रहे महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने आख़िरकार पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। खडसे अब शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होंगे। खडसे के इस्तीफा देने के बाद उत्तर महाराष्ट्र से BJP को झटका लगा है।

इस्तीफा देने के बाद खडसे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि,मैंने बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Maharashtra president eknath khadse) को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने आगे कहा, मैं बीजेपी (BJP) से नाराज नहीं हूं, लेकिन देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी।

खडसे ने फडणवीस का नाम लेते हुए एक के बाद एक कई जुबानी हमला बोला, उन्होंने कहा, मैंने 40 साल से बीजेपी के लिए काम किया। मैंने तब मेहनत की जब हम पर पत्थर बरसाए जाते थे। मैंने BJP को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। बीजेपी ने भी मुझे उस दौरान कई पद दिए।

खडसे ने कहा, मेरी बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं है। बीजेपी में जब मैंने कहा कि बहुजन समाज से किसी को मुख्यमंत्री पद मिलना चहिए, उसके बाद से मेरे साथ क्या हुआ, ये सभी जानते हैं। मेरे ऊपर झूठे मामले बनाए गए। पुलिस FIR लेने को तैयार नहीं थी, तब अंजली दमानिया (anjali damania) ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया, फिर उनके कहने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे खिलाफ मामला सामने आने के बाद विरोधी पक्षों ने भी मेरे खिलाफ जांच करने या इस्तीफे की मांग भी नहीं की थी, क्योंकि वे जानते थे मैंने कुछ नहीं किया है। 

तब भी मेरा इस्तीफा लिया गया था। आज भी मेरी बीजेपी या केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह से मुझपर बलात्कार जैसे मामले दर्ज कराए, ACB से जांच कराई, मेरी बदनामी की गई, निचले स्तर की राजनीति की गई।

खडसे ने आगे कहा, 'मैं सब आरोपों से मुक्त हो गया हूं। मैंने अपना निर्णय ले लिया है। 23 अक्टूबर को मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के पहले मेरे ऊपर कभी एक भी आरोप नहीं लगा था। फडणवीस ने मेरा जीवन बर्बाद करने का काम किया। मैंने 4 साल मानसिक तनाव में जिए हैं। मैंने बार-बार अपने भाषणों में बार बात चेतावनीं दी कि आप लोग मुझे पार्टी से बाहर धकेल रहे हैं।'

NCP के जयंत पाटिल (jayant patil) की इस बात पर कि, खडसे के साथ बीजेपी के नाराज अन्य बिधायक भी हमारी पार्टी में आना चाहते हैं, खडसे ने कहा, 'कोई भी विधायक और सांसद मेरे साथ नहीं जा रहा है।

खडसे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'एकनाथ खडसे ने इस्तीफा दे दिया है। वो पार्टी में रहें, हमारा नेतृत्व करें, ऐसी हमारी इच्छा थी लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अब वो जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।'

आशंका जताई जा रही है कि खडसे के जाने के बाद उनकी बेटी रोहिणी खडसे (rohini khadde) भी NCP का दामन थाम सकती हैं। जबकि उनकी बहू जो कि BJP विधायक हैं, वे BJP में ही रहेंगी।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें