Advertisement

फेरीवाले के समर्थन में आरपीआई का आंदोलन


फेरीवाले के समर्थन में आरपीआई का आंदोलन
SHARES

मुंबई के कांदिवली में स्थित बीएमसी का आर/साउथ वार्ड ऑफिस के मुख्य द्वार पर रिपब्लिकन पार्टी के व्यापारी मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा आंदोलन किया गया। आंदोलन के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आर/साऊथ के सहायक उपायुक्त साहेबराव गायकवाड़ पर फेरीवालों से हफ्ता वसूली करने का आरोप लगते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी साहेबराव गायकवाड़ लोगो को फुटपाथ पर धंधा नहीं करने देते है और लोगो के सामान को उठवा लेते हैं। कार्यकर्ताओ ने साहेबराव गायकवाड़ से मिलकर मांग की कि अगर व्यापारियों को रोड पर धंदा नही लगाने दिया गया तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जायेगा।

इस आन्दोलन को लेकर आर/साउथ के उपायुक्त साहेबराव गायकवाड़ ने बताया कि हमे फुटपाथ को अतिक्रमण से खाली करवाना है ताकि आने जाने वालों को कोई तकलीफ न हो। उन्होंने आगे कहा कि फुटपाथ पर धंधा लगाने से ट्रैफिक जाम होता है जिससे पुलिस और महानगर पालिका दोनो परेशान रहती है, इसी के चलते हमने कई बार कार्रवाई की। उसके बाद भी फेरीवाले अवैध रूप से अपना धंदा लगाने से बाज नही आ रहे हैं।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें