Advertisement

डॉ. पायल तडवी की आत्महत्या ने लिया राजनीतिक रंग,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

22 मई को कथित तौर पर जाति और आरक्षण पर की गई अपमानजनक शाब्दिक हिंसा से तंग आकर डॉ. पायल तडवी ने आत्महत्या कर ली थी

डॉ. पायल तडवी की आत्महत्या ने लिया राजनीतिक रंग,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
SHARES

23 साल की डॉ. पायल तडवी की आत्महत्या की घटना अब धीरे धीरे राजनीतिक रंग लेती जा रही है।  जहां महाराष्ट्र में विपक्ष में पहले ही इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरु कर दिया है तो वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर ट्विट किया है।   उन्होंने अपने ट्वीट में संविधान द्वारा दिए गए संरक्षण की बात कही। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अनुसूचित जनजाति की होनहार डॉ. पायल तड़वी की आत्महत्या मूलत: उनकी जाति और आरक्षण पर की गई अपमानजनक शाब्दिक हिंसा का परिणाम है. ये मूलत: उनकी हत्या है और संविधान द्वारा दिए गए संरक्षण की भी. क्या यही देश की नई दिशा है?

 


वाट्सऐप ग्रुप से हुआ खुलासा 
मूल रूप से जलगांव की रहने वाली और आदिवासी जाति की डॉ. पायल तडवी रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में नायर अस्पताल में  सेकंड इयर पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा थी। उसके मोबाइल से पुलिस को पता चला कि वह वरिष्ठ डॉक्टरों की प्रताडऩा से तंग थी साथ ही उसके सीनियर्स डॉक्टर उस पर जातिगत टिप्पणी कर अक्सर उसे परेशान करते थे। यही नहीं यह बात भी सामने आई कि, महिला डॉक्टरों का एक वाट्सऐप ग्रुप था, जिसका नाम 'रिमाइंडर' था।

इसी वाट्सऐप ग्रुप में पायल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें मैसेज किये जाते थे। इन मैसेजों का स्क्रीन शॉट पायल ने कई बार अपनी मां के पास भी भेजा था साथ ही पायल ने वरिष्ठ डॉक्टरों से इस बारे में शिकायत भी की थी। इसके बावजूद इस तरह कुछ ध्यान नहीं दिया गया।


आरोपियों ने रखा अपना पक्ष

यही नहीं तीनों आरोपी रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को पत्र के माध्यम से कहा है कि 'हम चाहते हैं कॉलेज इस मामले में निष्पक्ष जांच करें, हमारे पक्ष को सुने बिना ही पुलिस बल और मीडिया द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।' हालांकी इस मामले में महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (मार्ड) ने तीनों आरोपी डॉक्टरों, हेमा आहुजा, डॉ.भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल की सदस्यता निरस्त कर दी है

यह भी पढ़े- डॉ. पायल सुसाइड केस: आरोपियों ने कहा- हो जांच, पुलिस और मीडिया बना रही दबाव

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें