Advertisement

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया 'चले जाओ' का नारा


बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया 'चले जाओ' का नारा
SHARES

साल 1942 में महात्मा गाँधी ने अग्रेजों के खिलाफ मुंबई के अगस्त मैदान से 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया था। साल 2018, 9 अगस्त को कांग्रेस ने भी इसी मैदान से बीजेपी के खिलाफ 'चले जाओ' का नारा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगस्त क्रांति मैदान से लेकर मणि भवन और गांवदेवी होते हुए तिरंगा मोर्चा निकाला था जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार 'चले जाओ' नारा दिया। इस तिरंगा यात्रा में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम, प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, विधायक आरिफ नसीम खान,एकनाथ गायकवाड, भाई जगताप, सहित कांग्रेस के कई महिला पुरुष पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।   

 इस मौके पर संजय निरुपम ने कहा कि बीजेपी देश में जाति-पाति के नाम पर राजनीति कर रही है। इसीलिए समाज में असुरक्षा की भावना है, लोग डर में जी रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि समाज में एकता का निर्माण हो, साम्प्रदायिकता दूर हो और आम लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा हो इसीलिए हमने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है, लेकिन मौजूदा सरकार देशभक्ति के नाम पर जनता में द्वेष फैला रही है। लोगों में जाति पाति ऊंच नीच का भेदभाव पैदा कर रही है। 

निरुपम ने आगे कहा कि दलितों अरु अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले का हम विरोध करते हैं इसीलिए हमने यह तिरंगा मार्च का आयोजन किया ।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने इस मौके पर कहा कि आरक्षण के कारण ही महाराष्ट्र में आज काफी हलचल है। मराठा समाज की दुर्दशा अन्य समुदाय से अलग नहीं है। लोगों के बीच असंतोष की भावना। लोग अब और सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। जब तक बीजेपी सरकार खत्म नहीं हो जाती तब तक देश में शांति स्थापित नहीं हो सकती।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें