Advertisement

वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

एनसीपी की बैठक में जलगांव से उज्जवल निकम के चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई

वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
SHARES

वरिष्ठ सरकारी वकिल उज्जलव निकम महाराष्ट्र के जलगांव से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों को लेकर एनसीपी की एक बैठक की गई। इस बैठक में जलगांव से चुनाव में उज्जवल निकम को उतारने के बारे में चर्चा की गई। हालांकी अभी तक इस बारे में निकम से मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस - एनसीपी में बनी 40 सीटों पर सहमती
सुत्रों से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनसीपी 40 सीटों के बंटवारे पर सहमत हो चुकी है। हालांकी बाकी 8 सीटों को लेकर अभी तक दोनों पार्टियों में चर्चा चल रही है। नंदुरबार, रावेर, यवतमाल-वाशिम जालना, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद, पुणे और अहमदनगर सीटों को लेकर चर्चा चल रही है।

निकम 1993 मुंबई विस्फोट सहित कई बड़े मामलों में विशेष लोक अभियोजक के रूप में सेवा दे चुके हैं। नवंबर, 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में पकड़े गए एक मात्र जिंदा आतंकी कसाब को भी निकम ने ही फांसी तक पहुंचाया था। 2016 में भारत सरकार ने उज्ज्वल निकम को पद्मश्री से सम्मानित किया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें