गुरुवार को मुंबई में कामगार नेता शरद राव का निधन हो गया I शरद राव पिछलें कई समय से बीमार चल रहे थें I 75 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ I राव के देहांत पर राज्य के कई नेताओं ने अपनी श्रध्दांजली उनको दी I राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीश ने राव को कामगारों के लिए काम करनेवाला एक महान आदमी बताया I तो वहीं कामगार नेता दत्ता इस्वलकर ने कहा की "राव पिछले तीन दशकों से कामगारों के भले के लिए काम करते आ रहे थे, उनका निधन कामगारो के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैं" I
शरद राव के जीवन पर एक नज़र-
शरद राव ने सबसे पहले बेस्ट बस में काम करना शुरु किया I
जॉर्ज फर्नांडिस से मुलाकात के बाद कामगारों के लिए काम करना शुरु किया
महापालिका, फेरीवालें, रिक्शा और टैक्सी के संगठनों का नेतृत्व किया
एनसीपी पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा I