Advertisement

गुजरात चुनाव- शिवसेना के उम्मीदवार ने एक किलो सोना पहनकर मांगा वोट, हुई जमानत जब्त !

शिवसेना ने कुंजल को अहमदाबाद के दरियापुर-51 विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था।

गुजरात चुनाव- शिवसेना के उम्मीदवार ने एक किलो सोना पहनकर मांगा वोट, हुई जमानत जब्त !
SHARES

गुजरात चुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हुई है। रुझानोॆ में साफ दिख रहा है की गुजरात के साथ साथ हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। लेकिन अगर इन सब के बीच कोई और है जो सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वो है शिवसेना के उम्मीदवार कुंजल पटेल ।


गुजरात में ५३ सीटों पर लड़ेगी शिवसेना !

एक किलों सोना पहनकर मांगा था वोट

दरअसल शिवसेना ने कुंजल को अहमदाबाद के दरियापुर-51 विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। कुंजल एक किलो सोना पहनकर मतदाताओं के बीच वोट मांगने जा रहे थे, जिसके कारण लोग उन्हे 'गोल्डन कैंडिडेट' के नाम से भी जानने लगे। हालांकी मतगणना में उनकी जमानत तक जब्त हो गई। बावजूद इसके शिवसेना के इस 'कैंडिडेट' ने हार के बाद भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।


चुनाव में जीते सलमान की बहन के ससुर !


कुंजल पटेल ने एक अखबार से बात करते हुए कहा की उन्हे सोना पहनने के शौक है। चुनाव आयोग में कुंजल पटेल ने कुल 49 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की थी । जिसमें उनके पास 24 हजार कैश और 45 तोला सोना, दो कार होने की जानकारी दी गई। हालांकी कुंजल का कहना है की ये सोना उनके ससुर का है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें