Advertisement

दशहरा रैली : उद्धव ने बीजेपी सहित मोदी को कई मुद्दों पर घेरा


दशहरा रैली : उद्धव ने बीजेपी सहित मोदी को कई मुद्दों पर घेरा
SHARES

दशहरा रैली के मौके पर शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जम कर बरसे। शिवसैनिकों से खचाखच भरे शिवाजी पार्क में उद्धव ने बुलेट ट्रेन, जीएसटी, नोटबंदी, सरकार की नीतियों जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की।

जीएसटी पर सरकार फेल

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार द्वारा लगाये गये जीएसटी के बारे में कहा कि सरकार ने कहा था कि पूरे देश में टैक्स में समानता लाएंगे, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व के कारण बीजेपी के साथ गठबंधन किया है अगर शिवसेना, बीजेपी के लिए किसी काम की नहीं है तो गठबंधन में रहने पर विचार करेंगे।

पाकिस्तान में सस्ता पेट्रोल

उद्धव ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान में हमारे यहां से सस्ता पेट्रोल मिलता है। लेकिन भारत में महंगे दामों में हम पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं।

नोटबंदी का विरोध करने वाला देशद्रोही

नोटबंदी को लेकर भी उद्धव बरसें, उन्होंने कहा कि देश में ऐसा वातावरण बनाया गया कि जो नोटबंदी के समर्थन में है वो देशभक्त हैं और जो इसके समर्थन में नहीं हैं वो देशद्रोही हैं।

कश्मीर में सत्ता का लुत्फ़ ले रहें

उन्होंने कहा कि बीजेपी कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सत्ता का लुत्फ उठा रही है। तंज कसते हुए उद्धव ने कहा कि आपके एक विधान-एक निशान का क्या हुआ? आप धारा 370 को खत्म करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते?

बता दें कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ केंद्र और महाराष्ट्र राज्य दोनों जगह सरकार में शामिल है। महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में 39 में से 12 मंत्री शिवसेना के हैं। केंद्र की मोदी सरकार में भी शिवसेना का एक मंत्री है।

बीजीपी की नीतियों को लेकर हमेशा हमलावर होने वाली शिवसेना सरकार से अलग होने की अफवाह पर विराम लगाते हुए अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा था कि विधानसभा चुनाव दो साल बाद होने वाले हैं, पार्टी फिलहाल गठबंधन नहीं तोड़ेगी और जनता के हितों की रक्षा के लिए सत्ता में बनी रहेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें