Advertisement

मुंबई में पोटहोल्स को लेकर शिवसेना - कांग्रेस आमने सामने


मुंबई में पोटहोल्स को लेकर शिवसेना - कांग्रेस आमने सामने
SHARES

जहां एक और बीएमसी (BMC)  में स्थापित शिवसेना लगातार इस बात के दावे कर रही है कि मुंबई में पोटहोल्स (POTHOLES)  की संख्या लगातार कम होती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब महाराष्ट्र  में सहयोगी  पार्टी कांग्रेस ने इस बात पर सवाल खड़े कर दिए हैं । बीएमसी में नेता विपक्ष कांग्रेस के नगरसेवक रवि राजा (RAVI RAJA) ने बीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर में अभी भी 25 हजार से ज्यादा पोटहोल्स मौजूद है। 

बीजेपी ने भी साधा निशाना

रवि राजा के साथ साथ ही बीजेपी के नगरसेवक विनोद मिश्रा ने बीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएमसी ने गड्ढों की मरम्मत के लिए 48 करोड पर आवंटित किए थे जो अब खत्म हो गए हैं, लिहाजा फिर  से गड्ढों की मरम्मत के लिए नए राशि का आवंटन किया जा रहा है जिसमें साफ-साफ भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

34 हजार खड्डों को भरने का दावा

बीएमसी  ने दावा किया कि उसने फिलहाल 34000 गड्ढों को भरा है हालांकि बीएमसी के इस दावे के विपरीत कांग्रेस और बीजेपी अब लगातार बीएमसी निशाना साध रहे हैं। जहां बीजेपी शबीएमसी में भ्रष्टाचार की बात  कर रही है तो वहीं अब राज्य में उसकी सहयोगी कांग्रेस शिवसेना पर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ेशहरी इलाकों में भी खुलेंगे सस्ते राशन की दुकान

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें