मुंबई के अणूशक्ति नगर के शिनसेना के विधायक विधायक तुकाराम पर कुछ अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। लांकि, इस हमले में विधायक तुकाराम काते तो बाल-बाल बच गये मगर उनके बॉडीगार्ड और अन्य दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। विधायक पर हमला क्यों किया गया इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
ठेकेदारो पर जताया शक
तुकाराम काते ने कुछ ही दिनों पहले मानखुर्द महाराष्ट्र नगर के मेट्रो साइट पर मोर्चा निकाला था। जिसके बाद मेट्रो के लिए काम करनेवाले ठेकेदारों के ट्रक को भी पकड़कर दिया था। तुकाराम काते का कहना है की इसी वजह से कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। महाराष्ट्र नगर में गरबा का कार्यक्रम खत्म होने के बाद तुकाराम लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उनपर ये हमला हुआ।
उनके बॉर्डी गार्ड और दो कार्यकर्ताओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़े- #Metoo के सभी मामलों की होगी जांच, बनेगी कमिटी