Advertisement

शिवसेना मुखपत्र सामना मे बीजेपी पर निशाना

विधायको की खरिद फरोख्त करने का आरोप बीजेपी पर लगाया गया है

शिवसेना मुखपत्र सामना मे बीजेपी पर निशाना
SHARES

महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना बीजेपी में अभी भी तनाव चल रहा है। इस बीच शिवसेना मुखपत्र सामना मे एक बार फिर से  बीजेपी पर निशाना साधा गया है।  सामना के संपादकीय में कहा है कि कई 'निवर्तमान' मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी और बंगला जाने की चिंता है. शिवसेना ने कहा है कि राज्य की जनता एक सुर में मांग कर रही है कि कुछ भी हो महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. जिसके पास आंकड़ा होगा, वो सरकार भी बनाए और मुख्यमंत्री भी बनाए, ये हमारा भी मत है।

 'थैलियां' बांटने का काम

शिवसेना ने सामना में लिखा है कि " कुछ लोग नए विधायकों से संपर्क कर 'थैली' की भाषा बोल रहे हैं और ऐसी शिकायतें बढ़ रही है, पिछली सत्ता का उपयोग अगली सत्ता के लिए 'थैलियां' बांटने में हो रहा है, पर किसानों के हाथ कोई दमड़ी भी रखने को तैयार नहीं है, इसीलिए महाराष्ट्र के किसानों को शिवसेना की सत्ता चाहिए"


सामना में लिखा गया है कि महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा धूमिल करके यहां पर कोई राज नहीं कर सकता। इसके लिए शिवसेना वहां तलवार लेकर खड़ी हैबगैर बीजेपी के नाम लिए विधायकों को खरीदने के लिए पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है। शिवसेना ने सामना में लिखा है, ‘’बीजेपी जिस ‘महायुति’ की बात कर रही है वो आकार में बड़ी हो फिर भी उसमें शामिल कई दलों के एक भी विधायक नहीं है।

यह भी पढ़े- राज्यपाल से आज मिलेंगे बीजेपी नेता

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें