Advertisement

विधानसभा में परिचारक के निलंबित ना होने पर शिवसेना आक्रमक

विधानसभा दूसरे सप्ताह का कामकाज शुरू किया गया , जिसमें शिवसेना विधायको ने प्रशांत परिचारक को लेकर काफी हंमागा किया।

विधानसभा में परिचारक के निलंबित ना होने पर शिवसेना आक्रमक
SHARES

सोमवार की सुबह विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद विधानसभा के काम को दो बार के लिए स्थगित करना पड़ा। जवानों का अपमान करनेवाले विधायक प्रशांत परिचारक को निलंबित करने के मांग पर शिवसेना के विधायको ने जमकर हंगामा किया। शिवसेना के विधायको की मांग है की परिचारक पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। विधानसभा दूसरे सप्ताह का कामकाज शुरू किया गया , जिसमें शिवसेना विधायको ने प्रशआंत परिचारक को लेकर काफी हंमागा किया।

विधायक प्रशांत परिचारिक का निलंबन पीछे करने का निर्णय उच्चस्तरीय समिती ने एक मत के साथ लिया था। इस समिती में शिवसेना की विधायक निलम गो-हे भी थी। विधानपरिषद में निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव एक मत से मंजूर किया गया है। विधानपरिषद का मुद्दा विधानसभा में लाने की जरुरत नहीं। एक बार प्रस्ताव मंजूर हो गया तो उस विषय पर नया प्रस्ताव साल भर नहीं आता।

शिवशेना प्रवक्ता सुनील प्रभू का कहना है की अगर प्रशांत परिचारक का निलंबन नहीं किया जा सकता है तो उन्हे हचा देना चाहिए। उन्होने देश के जवानों के पत्नियों का अपमान किया है। जवानों का अपमान करने के मामले पर प्रशांत परिचारक पर केस दर्ज होना चाहिये।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें