Advertisement

विधायकों से विभाग अध्यक्ष का पद वापस लेगी शिवसेना!


विधायकों से विभाग अध्यक्ष का पद वापस लेगी शिवसेना!
SHARES

महाराष्ट्र में आनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना अब अपने उन विधायको से विभाग प्रमुख का पद वापस लेगी जिनके पास विधायक और पार्टी विभाग प्रमुख पद दोनों है। दरअसल विधानसभा चुनाव में शिवसेना अपने मौजूदा विधायको पर किसी भी तरह का पार्टी का कोई भी कार्य नहीं देना चाहती है। पार्टी चाहती है की विधायको के सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा कम किया जाए।

यह भी पढ़े- मैं पहले भारतीय जनता का फिर भारतीय जनता पार्टी का- शत्रुघ्न सिन्हा

मुंबई में शिवसेना के कुल 12 विभाग प्रमुख है। इनसे पांच विधायको के पास ही विभाग अध्यक्ष का भी पद है। विधायक सुनील प्रभू के साथ साथ अनिल परब, संजय पोतनीस, विलास पोतनीस, सदा सरवणकर के पास विभाग प्रमुख की जवाबदारी है। सुनील प्रभू, संजय पोतनीस और सदा सरवणकर का मानना है की आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हे ज्यादा समय मिल सके इसलिए उन्हे पार्टी की जिम्मदारियों से थोड़ी राहत दी जाए।

फिलहाल इस बात का अखिरी फैसला उद्धव ठाकरे की ही करेंगे की किन के पास विभाग प्रमुख का पद देना है और किन्हे सिर्फ चुनावों पर ही धअयान देना है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें