Advertisement

राज ठाकरे के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा कि, जांच में कुछ नहीं मिलने वाला है।

राज ठाकरे के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे
SHARES

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भेजे गये नोटिस पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज ठाकरे का बचाव किया है। उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे का समर्थन करते हुए कहा कि, जांच में कुछ नहीं मिलने वाला है। आपको बता दें कि राज ठाकरे को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आईएल एंड एफएस भुगतान डिफ़ॉल्ट संकट मामले के संबंध में समन जारी किया गया है।

पढ़ें: राज को नोटिस, मनसे कार्यकर्ता ने खुद को आग लगा किया सुसाइड...?

इगतपुरी से कांग्रेस विधायक निर्मला गावित के शिवसेना में शामिल होने के मौके पर उपस्थित उद्धव ठाकरे पत्रकारों के सवालों का जावब दे रहे थे। राज के संदर्भ में जब पत्रकरों ने उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ईडी द्वारा उनसे (राज ठाकरे) कल की जाने वाली पूछताछ से कोई नतीजा निकलेगा।"

पढ़ें: मोदी भारत के नए हिटलर - संदीप देशपांडे

गौरतलब है कि इस मामले में शिवसेना के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी समन भेज था और उनसे पूछताछ की गयी थी। ईडी के अधिकारियों ने ठाकरे को 22 अगस्त को एजेंसी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने को कहा है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें