Advertisement

बीजेपी कार्यालय के सामने आशिष शेलार के आपत्तिजनक बैनर

इस बैनर ने आशिष शेलार फटे हुए कपड़ो में अर्धनग्न अवस्था में दिख रहे है। इस बैनर में “आ’शिषे’ मे देख”भी लिखा हुआ है।

बीजेपी कार्यालय के सामने आशिष शेलार के आपत्तिजनक बैनर
SHARES

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना बीजेपी नेता आशिष शेलार को अब भारी पड़ने लगा है। मंगलवार को नांदेड़ , औरंगाबाद कोल्हापूर के साथ साथ कई स्थानों पर शिवसैनिकों ने आशिष शेलार का पूतला फूंका। वही दूसरी ओर शिवसेना पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्टी कार्यालय के सामने आशिष शेलार का एक विवादित बैनर लगाया है।  इस इस बैनर ने आशिष शेलार फटे हुए कपड़ो में अर्धनग्न अवस्था में दिख रहे है।  इस बैनर में “आ’शिषे’ मे देख”भी लिखा हुआ है।  

क्या है मामला

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिये गए एक साक्षात्कार में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जहा एक ओर नागरिकता संसोधन अधिनियम(CAA) का समर्थन किया था तो वही दूसरी ओर राष्ट्रिय नागरिक रजिस्टार(NRC) का विरोध भी किया था। उद्धव ठाकरे ने साफ कहा की राज्य में उनकी सरकार NRC को लागू नहीं करेगी।  ठाकरे ने कहा, 'सीएए से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। हालांकि एनआरसी को महाराष्ट्र में लागू नहीं होने दिया जाएगा। एनआरसी लागू होने से हिंदू और मु्स्लिमों दोनों के ही लिए नागरिकता साबित करना काफी मुश्किल हो जाएगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

क्या कहा आशिष शेलार ने

नालासोपारा में एक कार्यक्रम के दौरान आशिष शेलार ने उद्धव ठाकरे के उपर जुबानी हमला किया। आशिष शेलार ने NRC ना लागू करने के राज्य सरकार के फैसले पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा की ये राज्य किसी के बाप का है क्या?आशिष शेलार ने कहा की “यह कानून केंद्र है। कानून लागू नहीं होने देंगे, इसका मतलब क्या राज्य आपके बाप का  है? आशिष शेलार ने शिवसेना के नागरिकता संशोधन अधिनियम की भूमिका की भी आलोचना की। आशिष शेलार ने कहा की  "शिवसेना वर्तमान में इतने रंग बदल रही है की रंग बदलने वाले भी आत्महत्या कर लेंगे,

मांगी माफी

जब आशिष शेलार के इस बयान के बाद राजनितीक भूकंप बढ़ने लगा तब आशिष शेलार ने मांफी मांगते हुए कहा की अगर किसी को मेरी बात का बूरा लगा तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन यह सवाल हमेशा खड़ा रहेगा। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें