मुंबई -बीएमसी के एम/पूर्व प्रभाग समिती अध्यक्षपद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार समृद्धी गणेश काते को बिना विरोध ही चुना गया। शिवसेना औऱ बीजेपी के सात सदस्य , कांग्रेस एनसीपी और सपा के भी कुल मिलाकर 7 सदस्य होने के कारण कयास लगाए जा रहे थे की यहां पर मुकाबला कड़ा हो सकता है लेकिन एक वक्त पर सपा के उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया , जिससे शिवसेना की उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई।
एम पूर्व प्रभाग में शिवसेना के 6, बीजेपी के 1, कांग्रेस के 1, एनसीपी के 1 और सपा के 5 और एमआईएम के 1 नगरसेवक है। कुल मिलाकर इस विभाग में 15 नगरसेवक है। सपा की ओर से अब्दुलरज्जाक कुरेशी ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी भरी थी। उपमहापौर हेमांगी वरलीकर ने समृद्धी गणेश के नाम की घोषणा की।