Advertisement

दो सप्ताह में हक का घर !


दो सप्ताह में हक का घर !
SHARES

बोरिवली - संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, रेलवे व मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की जगह पर लाखों झोपड़पट्टी वासियों को उनके हक के घर उन्हें मिल सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है।

सोमवार को शेलार के नेतृत्व में खासदार किरीट सोमय्या, गोपाल शेट्टी, अतुल शहा, मनोज कोटक आदि के शिष्टमंडल ने झोपडपट्टी की समस्या के सवाल पर केंद्र सरकार के पर्यावरण, नगरविकास व रेलवे के चारो विभाग के मंत्रियों से नई दिल्ली में मुलाकात की है। शेलार ने आश्वासन दिया है कि इस परियोजना से मुलुंड, भांडुप समेत परिसर की हजारों झोपड़ो व इमारतों का पुनर्विकास होगा। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की जमीन के झोपड़े व इमारतों का पुनर्विकास का निर्णय दो सप्ताह में लिया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें