Advertisement

राजनैतिक श्रेय लेने का खेल शुरु


राजनैतिक श्रेय लेने का खेल शुरु
SHARES

मुंबई-बीएमसी चुनाव को नजदीक देख शिवसेना और बीजेपी ने किए गए कामों का श्रेय लेने की राजनीति शुरु कर दी है। एक तरफ जहां शिवसेना और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरु है वहीं दूसरी तरफ मुंबई में हुए काम, होने वाले कामों का श्रेय लेने के लिए दोनो पार्टियां हरेक कोशिश में जुट गई हैं। बीएमसी का कोस्टल रोड प्रोजेक्ट 2017 में शुरु होने वाला है, जिसके दौरे में शनिवार को बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता के साथ उद्धव ठाकरे गए। इस दौरे में शिवसेना ने बीजेपी को साइड कर रखा। वहीं शनिवार को बीजेपी की उपस्थिति में एनटीसी ने एमएमआरडी को इंदू मिल की जमीन पर उभरे स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए अनुमति दी। इस मौके पर बीजेपी के किरीट सोमैया के अलावा बीजेपी नेता भाई गिरकर, सुनिल राणे उपस्थित थे। पर स्थानायी शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले और शिवसेना के स्थानीय विधायक सदा सरवणकर अनुपस्थित रहे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें