Advertisement

चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, मुख्यमंत्री फडणवीस पर चलेगा मुकदमा

साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में हलफनामे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।

चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, मुख्यमंत्री फडणवीस पर चलेगा मुकदमा
SHARES

साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में हलफनामे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। चुनाव से ऐन पहले यह फैसला बीजेपी को चुनाव में तगड़ा झटका दे सकता है।

फडणवीस पर आरोप है कि उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान जो हलफनामा पेश किया था उसमें अपने खिलाफ चल रहे 2 आपराधिक मामलों का उल्लेख नहीं किया था। इस मामले में फडणवीस को ट्रायल कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट से फडणवीस को झटका लगा है।

आपको बता दें कि इस मामले में इस मामले में वकील सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 2014 के विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करते समय फडणवीस ने जानकारियां छिपाई थीं। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया था कि फडणवीस ने नागपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपने खिलाफ दो आपराधिक मामलों के लंबित होने की जानकारी छिपाई थी। इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उन पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया।

पढ़ें: विधानसभा चुनाव प्रजेंटेड 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें