Advertisement

महाराष्ट्र के इन नेताओं की हालत अब रहती है खराब


महाराष्ट्र के इन नेताओं की हालत अब रहती है खराब
SHARES

पिछलें दिनों बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधान हो गया।  सुषमा स्वराज का जाना ना सिर्फ बीजेपी के लिए बल्की देश की राजनीति के लिए भी एक बहुत बड़ा नुकसान है।  वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ही वरिष्ण नेता अरुण जेटली की भी तबितय अब ठिक नहीं रहती है।  उन्हे गंभीर असस्था में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकी उनकी स्थिती अभी भी गंभीर बनी है। देश में एक समय जिन नेताओं की तूती बोलती है , उनसे में कई ऐसे नेता है जिनकी हालत अब ठिक नहीं रहती है।  

मनोहर जोशी- शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की तबियत भी अब ठिक नहीं रहती है।  मनोहर जोशी की तबियत भी काफी खराब रहती है, हालांकी उनकी स्थिती अभी गंभीर नहीं है लेकिन कई बार अपने स्वास्थ कारणों की वजह से उन्होने कई कार्यक्रम रद्द किये है।  उनकी उम्र अब 81 साल की हो गई है।  ऐसी उम्र में सेहत का खराब होना एक आम बात है। हालांकी अभी भी मनोहर जोशी शिवसेना के कई मुख्य कार्यक्रमों में दिख जाते है। 

नितिन गड़करी - केेद्रिय मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितीन गड़करी की भी तबियत आजकल कुछ ठिक नहीं रहती है। वह दो बार स्टेज पर ही चालू कार्यक्रम के दौरान गिर चुके है। 1 अगस्त को  महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को चक्कर महसूस होने पर राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा। यह पहली बार नहीं था जब बीजेपी नेता सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हुए होंबीते कुछ महीनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए जब सार्वजनिक कार्यक्रम में गडकरी संभवत: शर्करा स्तर की कमी के कारण बेहोश हो गए

सरदार तारा सिंह -राज्य में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक सरदार तारा सिंह की भी तबियत सहीं नहीं रहती है। अपनी खराब तबीयत के कारण वह कई बार विधानसभा की कार्यवाई में भी हिस्सा नहीं लेते है।  तारा सिंह को अमुमन कहीं आने जाने के लिए लोगों की सहायता की जरुरत पढ़ती है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें