Advertisement

जॉब फेयर में बेरोजगारों को मिला रोजगार


जॉब फेयर में बेरोजगारों को मिला रोजगार
SHARES

दिंडोशी - रजिस्टर्ड आईटी कंपनी, बैंक, होटल, हॉस्पिटल और एयरपोर्ट जैसे तमाम संस्थाओं में हजारों बेरोजगारों को रविवार को रोजगार मिला। शिवसेना, युवासेना और भारतीय विद्यार्थी सेना की तरफ से संतोषनगर दिंडोशी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें पांचवी से एमबीए और बीटेक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। विधायक सुनील प्रभु द्वारा आयोजित इस जॉब फेयर में शिवसेना की तरफ से दिंडोशी विभाग में घर-घर जाकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का फॉर्म बांटा गया। इस मौके पर नगरसेवक प्रशांत कदम, सायली वारीसे, मनीषा पाटील, रीना सुर्वे, उपविभागप्रमुख विष्णु सावंत, सुहास वाडकर, पूर्व नगरसेवक गणपत वारीसे, विधानसभा संघटक अनघा सालकर, उपविभाग संघटक पूजा चौहान, शाखाप्रमुख संदीप जाधव, भाई परब, कृष्णा देसाई, संदीप गाढवे, सचिन पाटील, सदाशिव पाटील, सुनील गुजर, प्रशांत मानकर आदि लोग उपस्थित थे

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें