Advertisement

जोगेश्वरी में शिवसेना की राह में कौन है बड़ा रोड़ा ?


जोगेश्वरी में शिवसेना की राह में कौन है बड़ा रोड़ा ?
SHARES

जोगेश्वरी - बागियों के चक्कर में जोगेश्वरी में गृहनिर्माण राज्य मंत्री रवींद्र वायकर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। शिवसेना से टिकट नहीं मिलने से कई इच्छुक उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए खड़े हो गए हैं। जिसकी वजह से शिवसेना के उम्मीदवारों के लिए चुनाव जीतना इतना आसान नहीं है। वर्तमान नगरसेवक अनंत (बाला) नर को वॉर्ड क्रमांक 77 से टिकट मिलने के बाद शिवसेना के इच्छुक उम्मीदवार ज्ञानेश्वर सावंत, दत्ता शिरसाठ, श्रीधर खाडे, नारायण सावंत निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवसेना वॉर्ड क्रमांक 77 में अपना दबदबा कायम रख पाती है, या कोई बागी यहां की सत्ता हथिया ले जाता है? साथ ही पूर्व नगरसेवक शैलेश परब ने भले ही फॉर्म वापस ले लिया हो लेकिन उनकी नाराजगी अभी भी कायम है।

वहीं दूसरी तरफ प्रभाग क्रमांक 72 से अनिल माने,73 से प्रवीण शिंदे,74 से रचना सावंत, 78 से नेहा शेख और 79 से सदानंद परब शिवसेना की तरफ से बीएमसी के चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन उम्मीदवारों के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं है। इस पर रवींद्र वायकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा है कि शिवसेना द्वारा किए गए विकास काम हमारे लिए काफी हैं, विकास काम ही हमारी विजय के दावेदार होंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें