Advertisement

GST प्रचार : अमिताभ बच्चन पर हमलावर हुई कांग्रेस


GST प्रचार : अमिताभ बच्चन पर हमलावर हुई कांग्रेस
SHARES

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के निशाने पर आ गये हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि 1 जुलाई से जीएसटी लागू होना है, और केंद्र सरकार इसका बड़े जोर शोर से प्रचार कर रही है। केंद्र सरकार ने इसे भुनाने के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन को ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है। इसके लिए बाकयदा के एक 40 सेकेंड का वीडियो शूट भी किया गया है जिसमें अमिताभ लोगों से जीएसटी के फायदा बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट किया गया है।



यह भी पढ़े : किसानों के लिए शिवसेना हमेशा तैयार- उद्धव ठाकरे


अमिताभ बंद करें जीएसटी का प्रचार

इस वीडियो के रिलीज होते ही कांग्रेस बच्चन पर हमलावर हो गयी। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष निरुपम ने बच्चन को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का प्रचार न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को भाजपा के हर कार्यक्रम में भाग लेने की जरूरत नहीं है।

निरुपम ने अमिताभ के बारे में ट्विटर पर लिखा कि मैं अमिताभ बच्चन को सलाह दूंगा कि जीएसटी के ऐसे स्वरूप का ब्रैंड ऐंबैसडर ना बनें। व्यापारियों का संभावित विरोध उनके खिलाफ जा सकता है।



कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जिस रूप में जीएसटी लागू करने की योजना बना रही है, उससे काफी लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के प्रारूप को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। इसलिए इसके लागू होने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन जीएसटी का प्रचार करना बंद कर दें।


यह भी पढ़े : मध्यावधि चुनाव के लिए बीजेपी तैयार-अमित शाह


अमिताभ ने दी सफाई

हालांकि बॉलीवुड के महानायक ने जीएसटी का ब्रैंड एम्‍बेसेडर बनाए जाने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि वह ब्रांड एम्‍बेसेडर नहीं हैं, हालांकि उन्‍होंने कुछेक विज्ञापन किए हैं लेकिन इसके लिए उन्‍होंने पैसे नहीं लिए। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे कहा गया और मैंने किया। 



बता दें कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्‍चन से विज्ञापन कराया है। 40 सैकंड के विज्ञापन में वे जीएसटी की खूबियां बताते हैं। वे कहते हैं कि जीएसटी तिरंगे के तीन रंगों की तरह देश को जोड़ने वाली ताकत है।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें