Advertisement

अब उद्धव ठाकरे बनाम नरेंद्र मोदी की तैयारी !

अपने फेसबुक लाइव मे उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा

अब उद्धव ठाकरे बनाम नरेंद्र मोदी की तैयारी !
SHARES

चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना  ( shiv sena) पार्टी के नाम और धनूष बाढ़ चुनाव चिन्ह पर पाबंदी लगाने के बाद उद्धव ठाकरे ( uddhav thackeray)  ने एकनाथ शिंदे ( eknath shinde)  और बीजेपी ( bjp)   पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi) पर भी निशाना साधा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना

रविवार को उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए ठाकरे गट के जिलाध्यक्ष से बातचीत की। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। नोटबंदी  ( Notebandi) के बाद नरेंद्र मोदी एक घिसा-पिटा सिक्का है। उद्धव ठाकरे ने कड़ी आलोचना की कि हमारे पास बालासाहेब जैसा ढाला हुआ सिक्का है।

उन्होंने कहा, "हमसे अलग होने से पहले सांसद मुझसे कह रहे थे कि हमें अगले चुनाव में मोदी के नाम का इस्तेमाल करना है, तो मेरा उनसे सवाल है कि हमसे अलग होने के बाद आपके समूह को बालासाहेब के नाम की जरूरत क्यो है?" 

उद्धव ठाकरे ने कहा  "मैंने बीजेपी से लड़ाई लड़ी, मैंने परिवार वालों से लड़ाई लड़ी,  यह लड़ाई लड़कर मैंने अपनी पार्टी के 63 विधायक चुने हैं,  अब यह अंतिम लड़ाई है, जब हम इसे जीतेंगे, तो हमें सब कुछ मिलेगा,  यह अंगारों पर एक यात्रा है और आप इस यात्रा में मेरे साथ हैं,"

यह भी पढ़ेमुलायम सिंह यादव का निधन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें