Advertisement

‘शिवसेना प्रमुख का चेहरा ही विश्वास के लिए काफी है’ - उद्धव ठाकरे


‘शिवसेना प्रमुख का चेहरा ही विश्वास के लिए काफी है’ - उद्धव ठाकरे
SHARES

सायन – हमारा निशान धनुष बाण है, उसी को वोट दीजिये चेहरा मत देखिये, काम करने की कसम हमने खाई है। मंगलवार को सायन में प्रचार सभा में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह बातें कही। इस सभा में शिवसेना सांसद राहूल शेवाले, नगरसेविका प्रणिता वाघधरे, सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव, सांसद विनायक राऊत और सायन कोलीवाड़ा मतरदार संघ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस दौरान उद्धव ने कई मुद्दों पर बात की-

हार्दिक पटेल -
पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग कर चर्चा में आए गुजरात के नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को मातोश्री पहुंचे थे। इस दौरान उद्धव ने कहा कि अगर शिवसेना गुजरात में चुनाव लडती है तो हार्दिक शिवसेना का चेहरा होंगे। हार्दिक के जरिये शिवसेना ने इस बात का संदेश देने की कोशिश की है कि चुनाव में गुजरती भी उनके साथ हैं।

नोटाबंदी को लेकर की आलोचना -
नोटाबंदी को लेकर भी उद्धव ने मोदी की आलोचना की। उद्धव ने कहा कि मोदी ने कहा था कि 50 दिन के बाद अच्छे दिन अगर नहीं आए तो आप मुझे सजा देना, तो कहां हैं अच्छे दिन और कहां हैं मोदी। नोटबंदी का फायदा कितना हुआ?

वादा करेंगे पूरा –
उद्धव ने कहा कि शिवसेना प्रमुख का चेहरा ही लोगों पर विश्वास बनाये रखने के लिए काफी है। हमारे द्वारा किया गया वादा हम जरुर पूरा करेंगे।

भाजपा पर साधा निशाना –
उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब कल्याण-डोंबिवली गये थे तो लोगो ने उनको काला झंडा क्यों दिखाया। यह चुनाव हम जीत कर ही रहेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें