Advertisement

महाराष्ट्र- विधान परिषद की 10 सीटों पर आज मतदान


महाराष्ट्र- विधान परिषद की 10 सीटों पर आज मतदान
SHARES

राज्यसभा चुनाव की गरम गरमी के बाद राज्य में विधान परिषद ( Maharashtra legislative council election) के लिए पार्टियों में खींचतान देखी जा रही है। आज महाराष्ट्र में 10 विधान परिषद सीटों के लिए मतदान होनेवाले है। लिहाजा सभी पार्टियो ने अपने अपने विधायको पर कड़ी नजर रखना शुरु कर दिया है। धीरे धीरे सारे पार्टियों के विधायक विधानभवन पहुंच रहे है।

10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार

इस बार विधान परिषद की 10 सीटों के लिए  11 उम्मीदवार मैदान में है।  महाविकास आघाड़ी ने 6 उम्मीदवार उतारे है तो वही बीजेपी ने 5 उम्मीदवार उतारे है।  बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सदाभाई खोत ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।  

कांग्रेस के दो उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे और भाई जगताप मैदान में हैं। महाविकास गठबंधन की ताकत को देखते हुए शिवसेना और एनसीपी आसानी से दो-दो उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है। कांग्रेस भी एक विधायक को आसानी से जीत सकती है। 

कांग्रेस को अपने दूसरे उम्मीदवार को विधान परिषद के लिए निर्वाचित करने के लिए अतिरिक्त 10 वोटों की आवश्यकता है। देखना होगा कि कांग्रेस अतिरिक्त 10 वोट हासिल कर पाती है या नहीं।

किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार 

बीजेपी की ओर से  प्रवीण दरेकर,  राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय,  उमा खापरे, प्रसाद लाड़  मैदान में है तो वही शिवसेना की ओर से  सचिन अहिरे और अम्शा पडवी,NCP से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खडसे , कांग्रेस से भाई जगताप और  चंद्रकांत हंडोर मैदान में है। 

यह भी पढ़ेबोरीवली में फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान शिवसेना, भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें