Advertisement

कोरोना से हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी- राजू पेडणेकर


कोरोना से हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी- राजू पेडणेकर
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus) का अभी तक भले ही कोई दवा न बन पाई हो लेकिन कुछ उपायों से इसे रोका जा सकता है। सोशल डिस्टेंस (social distance) का पालन करने से, हाथ धोने से, सेनिटाइजर का उपयोग करने से, मास्क लगाने से, हैंड ग्लव्ज का उपयोग करने जैसे उपायों से कोरोना से बचा जा सकता है। मेरी लोगों से अपील है कि सभी लोग इसका पालन करें और कोरोना से सुरक्षित रहें। यह जानकारी दी शिवसेना के नेता और जोगेश्वरी पश्चिम वार्ड 62 के नगरसेवक राजू पेडणेकर (shiv sena corporator raju peene kar) ने। जो इस कोरोना यानी Covid-19 काल में भी अपने वार्ड की जनता का तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए उनके बीच पहुँचे थे।

राजू पेडणेकर ने कहा कि, उनके अंडर में आने वाले सभी इलाकों को उन्होंने BMC अधिकारियों और दमकल विभाग की मदद से सेनिटाइज तो कराया ही साथ ही साफ-सफाई भी कराई। इसमें झुग्गी झोपड़े वाले इलाके सहित बिल्डिंग वाले एरिया भी शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि, प्रवासी गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों के बीच उन्होंने और उनकी संस्था ने अब तक 7 हजार किलो अनाज का वितरण कर चुके हैं। साथ ही हर इलाके में स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन कराना, लोगों को जागरूक कराना, आर्सेनिक 30 गोलियों का वितरण करना जैसे कार्य अभी भी जारी हैं।

मानसून को लेकर उन्होंने कहा कि, मानसून पूर्व की तैयारियां कर ली गई हैं। सभी छोटे बड़े नालों की सफाई हो चुकी हैं और जो बाकी हैं उन्हें भी साफ किया जा रहा है। बरसात में सड़कों पर पानी न भरे इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए वे लगातार वार्ड के स्थानीय निवासियों और अधिकारियों से संपर्क में हैं।

कोरोना बाबत उन्होंने कहा कि, अभी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है। इस वायरस से घबराने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है और जानकरी ही बचाव है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें