Advertisement

क्या बिहार की चुनावी परिणाम से सबक लेगी कांग्रेस?

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बुरी स्थिति रही तो वह कांग्रेस पार्टी की रही ।

क्या बिहार की चुनावी परिणाम से सबक लेगी कांग्रेस?
SHARES

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election)  के परिणामों की घोषणा हो चुकी है। एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार(Nitish kumar)  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, तो वहीं इस बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP)  ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । लालू यादव (lalu prasad yadav) की राष्ट्रीय जनता दल(Rjd) को  सबसे ज्यादा सीटें मिली है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 75 सीटें मिली तो वहीं बीजेपी को 74 सीटें मिली । मात्र एक सीट से बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती बनती रह गई। हालांकि बीजेपी की समर्थक पार्टी जनता दल (यूनाइटेड)  को इस चुनाव में महज 43 सीट ही मिले पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को 71 सीट मिले थे।  इस बार हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बुरी स्थिति रही तो वह कांग्रेस (Congress) पार्टी की रही ।

पार्टी के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बिहार में मात्र 19 सीट मिली। आपको बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस और अन्य छोटी पार्टियों(Small party)  के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी चुनाव जारी सभी एग्जिट पोल(Exit polls)  में आरजेडी के तेजस्वी को विजय बताया जा रहा था कि जैसे ही चुनाव परिणामों की घोषणा हुई पूरी बाजी पलट गई। चुनाव की मतगणना(Election counting)  में जहां एनडीए को 125  सीटे मिली तो वहीं आरजेडी गठबंधन को 109 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा हालांकि चुनाव के बाद अब एक बार फिर से कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

कांग्रेस में मंथन का विचार

बताया जा रहा है कि बिहार में आरजेडी (RJD) को मिली हार का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का खराब प्रदर्शन ही माना जा रहा है। कांग्रेस को मात्र 19 सीट ही मिली है लिहाजा अब पार्टी के अंदर ही नेतृत्व और उसके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं । कांग्रेस के कई नेताओं ने एक बार फिर कांग्रेस के आलाकमान को सलाह दी है कि वह पार्टी में कोई बड़ा मंथन करें और पार्टी को फिर से जिंदा करने की कोशिश करें।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें