Advertisement

कौन सिखाएगा मुंबई की बदनामी करनेवालों को सबक..?


कौन सिखाएगा मुंबई की बदनामी करनेवालों को सबक..?
SHARES

अंधेरी - देश की आर्थिक राजधानी की तारीफ करने के बजाय उसकी बदनामी किया जा रहा है। मुंबईकरों को बदनाम करके उनसे वोट कैसे मांग रहे हैं। ये कहना है शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का। गुरुवार को अंधेरी में आयोजित सभा के दौरान उद्धव ने सीएम को खूब खरी खोटी सुनाई।
साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार के पारदर्शिता सूची में मुंबई का नाम तो है, लेकिन नागपुर का कहीं जिक्र तक नहीं है। जबकि फडणवीस नागपुर के महापौर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई की तुलना पटना से करते समय इतना निचला दृष्टिकोण अपनाने के बाद भी क्या परप्रांतियों में गुस्सा नहीं है? उत्तर भारतीय मतों के लिए हर कदम उठाने वाली बीजेपी का यह कौन सा तरीका है। साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बीजेपी अपना नाम देकर लोगों से वोट मांग रही है।
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए उद्योगपतियों द्वारा खाली बैंक को भरा गया है। कर्ज न चुकाने वाला माल्या तो देश से भाग गया, अब सरकार उसकी संपति बेचने की कोशिश में है। बीजेपी के पप्पू कलानी के फोटो वाले बैनर पर चुटकी लेते हुए उद्धव ने कहा कि अच्छा हुआ युति टूटी, नहीं तो मेरा फोटो भी साथ होता।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें