Advertisement

उद्धव ठाकरे कांग्रेस के उपमुख्यमंत्रीयो का इस्तीफा लेंगे क्या?- मंत्री उदय सामंत

उदय सामंत ने यह भी कहा कि आदित्य ठाकरे के रहते हुए भाष्कर जाधव नही बनेंगे कभी विरोधी पक्ष नेता

उद्धव ठाकरे कांग्रेस के उपमुख्यमंत्रीयो का इस्तीफा लेंगे क्या?- मंत्री उदय सामंत
SHARES

उद्धव ठाकरे लगातार उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर महाराष्ट्र की जनता में भरम फैला रहे है ऐसे में उद्धव ठाकरे के बयान पर शिवसेना मंत्री उदय सामंत ने नागपुर में पत्रकार परिषद के जरिए उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए सीधा सवाल पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे में हिम्मत है कि वो कांग्रेस के उपमुख्यमंत्रियो से इस्तीफा मांग सकते है? यह हिम्मत क्या उद्धव ठाकरे दिखा सकते है?(Will Uddhav Thackeray accept the resignation of Congress Deputy Chief Ministers, Demands Minister Uday Samant)

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि सरकार जनता के लिए लगातार काम कर रही है। सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने आज फिर दावा किया कि 'उपमुख्यमंत्री का पद असवैधानिक' है, लेकिन यह तथ्यहीन है। उन्होंने कहा, मैं पूरी सूची पढ़कर बता सकता हूँ कि आज तक कितने उपमुख्यमंत्री हुए हैं। कांग्रेस के भी उपमुख्यमंत्री रहे हैं, तो क्या उद्धव ठाकरे उन्हें भी सलाह देंगे? औऱ जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहा के उपमुख्यमंत्रियो से भी इस्तीफा लेंगे पहले उद्धव ठाकरे को यह सलाह कांग्रेस को देनी चाहिए  बिना वजह बदनामी फैलाना बंद करना चाहिए।

ईवीएम और विरोधी पक्ष नेता मुद्दे पर भी साधा निशाना

उदय सामंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव ईवीएम से ही हुए थे और उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार भी उसी से जीतकर आए। उन्होंने टिप्पणी की, अपने पक्ष में परिणाम आए तो ईवीएम अच्छी, विरोध में आए तो ईवीएम खराब— यह कैसी राजनीति है?”

नेता विपक्ष का चयन

उन्होंने विरोधी पक्ष नेता चयन को लेकर भी कहा कि यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष का होता है, न कि विपक्षी दल का। सामंत ने साफ कहा कि, भास्कर जाधव को विपक्ष का नेता नहीं बनाया जाएगा और आने वाले शीतकालीन सत्र  में भी वे विपक्ष के नेता नहीं होंगे भाष्कर जाधव।

विदर्भ मुद्दा— बालासाहेब की भूमिका ही हमारी भूमिका

विदर्भ राज्य गठन पर पूछे गए प्रश्न पर सामंत ने स्पष्ट किया कि उनकी और पार्टी की वही नीति है जो बालासाहेब ठाकरे की थी। उन्होंने कहा कि नागपुर का तेजी से कायापलट हो रहा है और गडचिरोली भविष्य में एक बड़ा औद्योगिक और नागरीकृत क्षेत्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

नवाब मलिक पर रुख

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक के मामले में सामंत ने कहा कि यदि भाजपा किसी मुद्दे पर सही भूमिका लेती है, तो शिवसेना भी उसका समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र नक्सलवाद से मुक्त होने की कगार पर – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें