Advertisement

युवासेना से हिला कॉलेज प्रशासन


युवासेना से हिला कॉलेज प्रशासन
SHARES

बांद्रा - बांद्रा ईस्ट स्थित शासकीय तंत्र निकेतन कॉलेज परिसर में युवासेना का बोर्ड लगाने के मुद्दे पर कॉलेज के प्रिंसपल ने सात स्टुडेंट के घरों पर नोटिस भेजा था और उनके खिलाफ खार ईस्ट निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया था। जिसके खिलाफ युवासेना ने मोर्चा निकाला। युवासेना का आरोप है कि शासकीय तंत्र निकेतन कॉलेज के स्टुडेंट मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस मोर्चा के बाद कॉलेज प्रशासन ने स्टुडेंट को सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है। युवासेना के साईनाथ दुर्गे ने कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कॉलेज को किसने हक दिया है कि वे स्टुडेंट की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करें?
बता दें कि युवासेना ने गुरुवार को विद्यार्थियों के भविष्य का विचार कर शासकीय तंत्र निकेतन में मोर्चा निकाला था। जिस दौरान कॉलेज के बाहर युवासेना का बोर्ड लगाया गया था। इसी को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें