Advertisement

प्रॉपर्टी की जानकारी दें वाले 4 बड़े वेबसाइट्स को महारेरा ने भेजा काऱण बताओ नोटिस


प्रॉपर्टी की जानकारी दें वाले 4 बड़े वेबसाइट्स को महारेरा ने भेजा काऱण बताओ नोटिस
SHARES

महारेरा की तरफ से 4 बड़े प्रॉपर्टी वेबसाइट को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इन वेबसाइट्स ने महारेरा में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। इन वेबसाइट्स को 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है। आपको बता दें कि प्रॉपर्टी से जुड़े खरीद बिक्री सहित निर्माण कार्य करने और उसकी जानकारी देने वाले वेबसाइट्स को भी महारेरा में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

महरेरा में इन्हे रजिस्ट्रेशन कराना है आवश्यक 
बिल्डरों को प्रॉपर्टी से संबंधित सभी क्षेत्रों जैसे खरीदी, बिक्री और निर्माण के लिए महारेरा के पास रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इतना ही नहीं रियल एस्टेट एजंटों को भी महारेरा में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में प्रॉपर्टी से संबंधित ऑनलाइन सभी जानकारियां उपलब्ध कराने वाले वेबसाइट्स को भी रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। इन वेबसाइट्स के माध्यम से अगर कोई भी ग्राहक फंसता है या ठगा जाता है तो उसे कब और कहां न्याय मिलेगा, क्योंकि पहले ये वेबसाइट्स महरेरा के अंतर्गत नहीं आते थे इसीलिए बाद में कानून लेकर इन्हे भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य बना दिया गया।

इन वेबसाइट्स को भेजा गया नोटिस 
महारेरा को इस मामले में कई शिकायतें मिल रहीं थीं। इनमें मकान डाॅट काॅम, 99 एकर्स, हाऊसिंग डाॅट काॅम और मैजिक ब्रीक्स ये चार वेबसाइट्स शामिल हैं। अब महरेरा ने इन चारों वेबसाइट्स को नोटिस भेज कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

'तो होगी कार्रवाई'
मुंबई लाइव से बात करते हुए महारेरा के सचिव वसंत प्रभू ने कहा कि दो दिन पहले ही इस बाबत महारेरा में सुनवाई हुई और 4 हफ्ते में इन्हे जवाब देने को कहा गया है।अगर इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। अब इस बारे में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें