Advertisement

दक्षिण मुंबई में नई टीडीआर नीति लागू


दक्षिण मुंबई में नई टीडीआर नीति लागू
SHARES

मुंबई - राज्य सरकार ने नई टीडीआर नीति लागू कर दी है। जिसे लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता आनंद गुप्ता का कहना है कि इससे दक्षिण मुंबई के उपकर प्राप्त इमारतों के रुके हुए पुनर्विकास कार्य आगे बढ़ सकेंगे। शहर में टीडीआर लागू होने से टीडीआर की मांग में 10 से 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। नई नीति के अनुसार रास्ते के चौड़ाई को लेकर टीडीआर लागू किया जाएगा। 9 से 12, 12 से 18 और 18 से 30 मीटर तक चौड़े रास्तों से लगी इमारतों के लिए 2 से कम टीडीआर लागू होगा। तो 30 मीटर से ज़ादा चौड़े रास्तों के लिए 2 का टीडीआर मिलेगा। वहीं महाराष्ट्र चेंबर्स ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष पारस गुंदेचा नई टीडीआर नीति से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि मुंबई में बड़ी संख्या में कम चौड़े रास्ते होने की वजह से यहां की इमारतों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें