Advertisement

बीजेपी की जीत का शेयर बाजार पर भी दिखा असर !

800 अंकों की गिरावट के साथ खुला शएयर बाजार 10:14 बजे 157.73 अंक मजबूत होकर 33,620 पर ट्रेड करने लगा !

बीजेपी की जीत का शेयर बाजार पर भी दिखा असर !
SHARES

सोमवार को जैसे ही गुजरात और  हिमाचल प्रदेश में मतगणना शुरु ही , वैसे ही शेयर बाजार में 700 अंको की गिरवच देखी गई , हालांकी जैसे जैसे चुनावी रुझान बीजेपी के पक्ष में आने लगे वैसे वैसे शेयर बाजार ने भी अपनी रिकवरी शुरु कर दी ।   विधानसभा के लिए वोटों की शुरुआती मतगणना में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने के बाद बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ गई। इसके साथ ही शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती दौर में गिरावट के बाद अपनी रिकवरी शुरु कर दी।  


सुस्त रही आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर्स की लिस्टींग


800 अंकों की गिरावट के साथ खुला शएयर बाजार 10:14 बजे 157.73 अंक मजबूत होकर 33,620 पर ट्रेड करने लगा जबकि 250 अंकों की गिरावट से कारोबार की शुरुआत करनेवाले निफ्टी में 52.10 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 10,385 पॉइंट्स पर ट्रेड करने लगा। निफ्टी पर  वेंदांता, गेल, सिप्ला, एमऐंडएम और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के साथ साथ  बीएसई में सिप्ला, एमऐंडएम, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी चढ़ते दिखाई दिए।


31st का मजा हो सकता है किरकिरा, उत्पादन बंद होने के चलते बाजारों से गायब हो सकती है बियर


फिलहाल चुनावी रुझानों में बीजेपी की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनती दिख रही है तो नहीं काग्रेस के हाथ से हिमाचल निकलता दिख रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें