Advertisement

31st का मजा हो सकता है किरकिरा, उत्पादन बंद होने के चलते बाजारों से गायब हो सकती है बियर

उत्पादक कंपनी इसके विरोध में माइल्ड बियर के साथ साथ स्ट्रांग बियर के उत्पादन में भी कमी कर सकती है।

31st का मजा हो सकता है किरकिरा, उत्पादन बंद होने के चलते बाजारों से गायब हो सकती है बियर
SHARES

बीयर के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है। बीयर के लिए अब उन्हें और भी अधिक कीमत चुकाने पर भी उन्हें बियर नहीं मिलेगी क्योंकि बियर का उत्पादन इस समय बंद हो गया है, आने वाले दिनों में लोगों को बाजार में बियर की भारी किल्लत का  सामना करना पड़ सकता है। इससे 31st की रात को पीकर मजा करने वालों का मूड बिगड़ सकता है।

उत्पादन शुल्क में वृद्धि

डेढ़ महीने पहले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (Excise department) ने माइल्ड बियर के उत्पादन शुल्क में बढ़ोत्तरी की थी। इस बढ़ोत्तरी के विरोध में बियर उत्पादकों में नाराजगी फ़ैल गयी और उन्होंने मांग की कि या तो यह बढ़ोत्तरी वापस ली जाएं या तो उन्हें भी बियर के दामों में वृद्धि करने की मंजूरी दी जाए, लेकिन उत्पादकों की इस मांग का उत्पादन शुल्क विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें : अगर आप शराब के शौकीन हैं तो पहले पढ़ ले यह खबर...

3  हफ्ते से उत्पादन है बंद

नाराज बियर उत्पादकों ने 3 हफ्ते से बियर उत्पादन पर रोक लगा रखी है। अगर यही हाल रहा तो कुछ ही दिनों में बाजारों में माइल्ड बियर की भारी किल्लत हो जाएगी। 'महाराष्ट्र वाईन मर्चंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप ज्ञानानी ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि उत्पादक कंपनी इसके विरोध में माइल्ड बियर के साथ साथ स्ट्रांग बियर के उत्पादन में भी कमी कर सकती है। यानी आने वाले दिनों में बियर नहीं मिलने की आशंका है।

मुंबईकरों को नहीं मिलेगी बियर

ज्ञानानी के अनुसार मुंबई में हर महीने 15 लाख माइल्ड बियर की पेटियों की खपत होती थी लेकिन पिछले 2 हफ़्तों से इसकी खपत घट कर मात्र 3 लाख पेटी ही रह गयी है। उन्होंने कहा कि यही नहीं पिछले दो दिनों से तो बियर की पेटियों का आना भी बंद हो गया है। ज्ञानानी के अनुसार आने वाली कुछ ही दिनों में लोगों को बियर की बोतलें भी मिलना बंद हो जाएगी। इन सब चीजों का काफी असर विक्रेताओं पर ही पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया केस : यूट्यूब वीडियो के पीछे छुपा होता था काला सच

नुकसान दुकानदारों को 

'आहार' के अध्यक्ष आदर्श शेट्टी के अनुसार शराब पीने वालों में 30 फीसदी लोग बियर पीते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बियर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है साथ ही बियर के कुछ तत्व शरीर के लिए उपयोगी होते हैं। शेट्टी आगे कहते हैं कि अमूमन 21 से 35 साल की उम्र के लोगो द्वारा ही बियर ख़रीदा जाता है, लेकिन अब बियर नहीं मिलने से ग्राहकों में नाराजगी फैली हुयी है। वे आगे कहते हैं कि इस किल्लत से हो रहे   नुकसान को बियर बार की दुकानो और बार एंड रेस्टोरेंट को ही उठाना पड़ेगा। शेट्टी आगे कहते हैं कि 31st जैसे सीजन में जब ग्राहकों से हमारी दुकानें भरी रहती हैं उस मौके पर खाली दुकान किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होगा।

कौन कौन से बियर हैं बंद

शेट्टी के अनुसार किंगफिशर, एलपी, ट्यूबर्ग और कार्ल्सबर्ग जैसी ब्रांडेड कंपनियों के माइल्ड बियर के उत्पादन बंद होने से यह बाजारों में नहीं मिल रहे हैं। अभी आने वाले समय में ऐसी स्थिति कब तक रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता? अगर सरकार ने उचित  समय पर ध्यान नहीं दिया तो इसका और भी अधिक नुकसान बियर की दुकानो को ही उठाना पड़ सकता है। 'महाराष्ट्र वाईन मर्चंट एसोसिएशन' सहित  'आहार' ने इस विषय पर जल्द से जल्द रास्ता निकलने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस और नए साल की पार्टी में न पड़े रंग में भंग, FDA ने उठाया यह कदम

'कुछ ने ही किया है उत्पादन बंद'

शराब बिक्री से सरकार को मोटी इनकम होती है। लेकिन बियर उत्पाद बंद होने से राज्य सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ रह है। इस बारे में एक्साइज डिपार्टमेंट की आयुक्त अश्विनी जोशी ने कहा कि सभी ने नहीं लेकिन कुछ उत्पादकों ने ही उत्पादन बंद किया है। जब उनसे कंपनियों द्वारा की जा रहे मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें