ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया केस : यूट्यूब वीडियो के पीछे छुपा होता था काला सच

बकुल ने पुलिस को बताया कि ड्रग सप्लाई के लिए वह लोकप्रिय मुफ्त वीडियो शेयरिंग वेब साइट यूट्यूब का सहारा लेता था।

ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया केस : यूट्यूब वीडियो के पीछे छुपा होता था काला सच
SHARES

तीन दिन पहले पकड़ा गया हाईप्रोफ़ाइल ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया पुलिस पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे कर रहा है। जहां एक तरफ बकुल का कई सेलिब्रिटीयों के साथ कनेक्शन की बात सामने आयी तो अब दुसरी तरफ इसके ड्रग सप्लाई करने के तरीकों को सुन कर एंटी नारकोटिक्स विभाग में हैरान है। पूछताछ में बकुल ने पुलिस को बताया कि ड्रग सप्लाई के लिए वह लोकप्रिय मुफ्त वीडियो शेयरिंग वेब साइट यूट्यूब का सहारा लेता था। 


यूट्यूब को बनाया जरिया

बकुल ने सप्लाई को लेकर नारकोटिक्स सेल के सामने खुलासा किया कि वह यूट्यूब पर ड्रग का सांकेतिक नाम से और ट्रांस म्यूजिक बना कर वीडियो अपलोड करता था और उसके कमेंट्स में जाकर लोगों से सम्पर्क करता था।  यही पर वह ड्रग कब, कहां, किसे और कितना लेना है आदि की जानकरी भी हासिल करता था। 


धार्मिक वीडियो का काला सच  

अपने वीडियो में यह हमेशा धार्मिक वीडियो ही अपलोड करता था। इनमें भगवान शिव, दलाई लामा, लार्ड बुद्धा इनके नामों का उपयोग करता था।  साथ ही सांकेतिक ड्रग के नाम जैसे कोकीन के लिए ओजो या वाइट, MD के लिए रातरानी, कैनाबीज के लिए हर्बलबीज और हशीश के लिए हैश शब्द का यूज करता था। 


आपको बता दें कि नारकोटिक्स सेल ने खार से बकुल को गिरफ्तार किया था।  इसके पास से 8 लाख रूपये सहित 4 लाख रूपये का नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया था। यही नहीं पुलिस को इसके पास से एक डायरी भी मिली थी जिसमें कई बड़े बड़े सेलिब्रिटियों के नाम भी थे।नारकोटिक्स विभाग के अनुसार यह सेलिब्रिटियों को ड्रग भी सप्लाई करता था। नारकोटिक्स विभाग यह भी आशंका जता रहा है कि बकुल का कनेक्शन उद्योगपतियों और नेताओं से भी हो सकता है। बकुल की सेलिब्रिटियों के साथ कई फोटो भी वायरल हो चुकी है, जो उसके 'ऊंचे' संपर्क की तस्दीक भी करती हैं। 

यह भी पढ़ें : ड्रग डीलर बकुल चंदेरिया गिरफ्तार, बड़े बड़े सेलिब्रिटीयो को ड्रग बेचने का है आरोप









Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें