Advertisement

क्रिसमस और नए साल की पार्टी में न पड़े रंग में भंग, FDA ने उठाया यह कदम


 क्रिसमस और नए साल की पार्टी में न पड़े रंग में भंग, FDA ने उठाया यह कदम
SHARES

क्रिसमस और नए साल की खुशियां कौन नहीं मनाना चाहता लेकिन यह खुशियां तब दुखो में बदल जाती हैं जब लोग एन्जॉय करने के चक्कर में मिलावटी वस्तुओं का उपभोग करते है और विषाक्त चीजे खाने से बीमार पड़ते हैं। कभी कभी तो जान से भी हाथ धोना पड़ता है।

15 दिसंबर से विशेष मुहीम

इन त्यौहारी सीजन में रंग में भंग न पड़े इसीलिए फ़ूड एंड ड्रग अथॉरिटी (एफडीए) ने कमर कस ली है। रेस्टोरेंट,मिठाई की दूकान, होटलों सहित उन स्थानों पर एफडीए की पैनी नजर रहेगी जहाँ लोग खाने पीने जाते हैं या सामान खरीदते हैं। इस मौके पर एफडीए एक विशेष मुहीम भी चलाएगी जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी।

यह भी पढ़ें : 'तुम्हारी सुलु' को लेकर विवाद, FDA विद्या बालन को भेजेगा नोटिस

हर साल चलाई जाती है विशेष मुहीम 

एफडीए के सहआयुक्त चंद्रशेखर सालुंखे में कहा कि 31 के अवसर पर कई स्लैम एरिया हो या फाइव स्टार होटल्स कई जगहों पर पार्टियों का आयोजन जाता है। इन पार्टियों में जम कर लोग खाते पीते हैं, जहां नकली खाद्य पदार्थों की भी खपत हो जाती है। इनके खाने पीने से किसी को फूड पॉइजन न हो इसके लिए FDA हर साल एक विशेष मुहीम चलाती है। होटल्स, रेस्टोरेंट, स्टॉल्स, मिठाई की दूकान जैसी जगहों पर जाकर खाने पीने वस्तुओं की जांच की जाती है। अगर मिलावटी वस्तु मिलती है तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाती है, साथ ही नकली वस्तुओं को नष्ट भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें : FDA की राज्यव्यापी कार्रवाई में 49 लाख रूपये के नकली ब्यूटी प्रोडक्ट जब्त

होगी कड़ी कार्रवाई 

31 के मौके पर लोग 'पीने' का भी आनंद लेते हैं। और इसका लाभ उठाते हैं मिलावटी शराब वाले। वे ब्रांडेड बोतलों में मिलावटी या नकली शराब भर कर उन्हें बेचते हैं। मिलावटी शराब में कई हानिकारक केमिकल मिले होते हैं जो जानलेवा साबित होते हैं। ऐसे स्थानों पर भी FDA नजर रख रही है जहां मिलावटी शराब के बिकने की संभावना जताई जा रही है। एफडीए की आयुक्त डॉ. पल्लवी दराडे ने कहा कि अगर कुछ भी गलत मिलता है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : FDA ने जब्त की 1 हजार किलो नकली सनस्क्रीन

15 दिसंबर से 1 जनवरी तक एफडीए अपनी विशेष मुहीम चलाएगी। इसके लिए एक टीम का भी गठन किया गया है जो शुक्रवार से मुंबई के कई स्थानों पर जाकर मिठाई, शराब जैसे खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित करेगी।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें