Advertisement

26/11 हमले की 12वीं बरसी, रतन टाटा ने किया भावुक पोस्ट


26/11 हमले की 12वीं बरसी, रतन टाटा ने किया भावुक पोस्ट
SHARES

आज मुंबई में 26/11 (attacked on mumbai) के हमले को 12वीं बरसी है। आज के ही दिन साल 2008 में पाकिस्तान (pakistan) से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला कर उसे दहला दिया था। इन आतंकियों ने मुंबई (mumbai) के ताज होटल (taj hotel) समेत कई फेमस स्थानों को निशाना बनाया था।

मुंबई हमले की बरसी पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने सोशल मीडिया (social media) पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने हमले शहीद लोगों को याद किया है।

रतन टाटा (Ratan Tata) ने ताज होटल की एक पेंटिंग शेयर की है, जिस पर लिखा है 'हमें याद है' (We remember)। इसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, '"आज से 12 साल पहले जो हमला हुआ, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा, लेकिन जो ज्‍यादा यादगार है, वो यह वकि उस दिन आतंकवाद और विनाश को खत्‍म करने के लिए जिस तरह मुंबई के लोग सभी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आए।'

उन्होंने आगे लिखा है, 'हमने जिन लोगों को खोया, जिन्‍होंने दुश्‍मन पर जीत पाने के लिए कुर्बानियां दीं, आज हम जरूर उनका शोक मना सकते हैं।लेकिन हमें उस एकता, दयालुता के उन कृत्‍यों और संवदेनशीलता की भी सराहना करनी होगी जो हमें बरकरार रखनी चाहिए और उम्‍मीद है कि आने वालों में यह और बढ़ेगी ही।'



आपको बता दें कि, पाकिस्तान से आए हुए 10 आतंकवादी कफ परेड (cuff parade) इलाके में नाव से उतरे, और वहां से कई ग्रुप बना कर मुंबई के प्रमुख स्थानों जैसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस कॉम्प्लेक्स, लियोपोल्ड कैफे, ताज होटल और टॉवर, ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल और कामा अस्पताल पर हमला कर दिया। 

इस हमले में उन्होंने कई निर्दोषो को मौत के घाट उतार दिया। इस आतंकी हमले में करीब 160 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

करीब 60 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों 9 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि जबकि एक आतंकी अजमल आमिर कसाब जिंदा पकड़ा गया था।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें