Advertisement

छोटी सी उम्र में श्रुति ने दिया मानवता का परिचय


छोटी सी उम्र में श्रुति ने दिया मानवता का परिचय
SHARES

परेल – परेल में स्थित एनिमल हॉस्पिटल में एक बाज को घायल अवस्था में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाज को प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से दाखिल कराया गया। चेम्बूर के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल में पढने वाली 13 वर्षीय श्रुति नवीन चव्हाण बुधवार सुबह अपने स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसे यह बाज घायल अवस्था में दिखा जहांं कुछ कौवे उस पर हमला कर रहे थे।

श्रुति ने मानवता का परिचय देते हुए कुछ राहगीरों की मदद से सभी कौवों को वहां से भगाया और घायल बाज को पानी पिलाया। यही नहीं श्रुति ने प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी (पॉज) के हेल्पलाइन पर फोन करके उन्हें बाज के घायल होने की सूचना दी। कुछ ही देर में पॉज के सदस्यों ने वहां पहुंचकर बाज को अपने कब्जे में ले लिया और एनिमल अस्पताल में दाखिल कराया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें