Advertisement

मुंबई: वड़ापाव बेच कर जवानों को दिए 70 हजार रुपए


मुंबई: वड़ापाव बेच कर जवानों को दिए 70 हजार रुपए
SHARES

सीमा पर तैनात जवान अगर जागते हैं तो देश चैन से सोता है, इन्हीं जवानों की बदौलत देश का हर नागरिक अपने आप को देश के दुश्मनों से सुरक्षित महसूस करता है जवानों के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत में मुंबई के रहने वाले मंगेश अहिवले ने एक अनोखा कारनामा किया। मुंबई में 'आपला वड़ापाव' ठेले पर वड़ापाव बेच कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले मंगेश ने अपने जवानों द्वारा बनाये गए आर्थिक सहायता कोष में अपने एक दिन की कमाई दान करने का निर्णय किया। उन्होंने एक दिन की अपनी पूरी कमाई जवानों को दे दी, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो किया उसे पढ़ कर आप भी मंगेश की तारीफ किये बिना नहीं रह सकेंगे।


12 रूपये का वड़ापाव 5 रूपये में

वैसे तो मुंबई में एक वड़ापाव की कीमत लगभग 12 से 18 रूपये तक है, लेकिन लोग अधिक से अधिक मात्रा में वड़ापाव खरीदें इसके लिए मंगेश ने अपने वड़ापाव की कीमत घटाकर मात्र 5 रूपये कर दिया। इसकी जानकारी अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए मंगेश ने बाकायदा बैनर पोस्टर भी छपवाया था मंगेश के इस काम में उसके परिवार वालों ने भी पूरा सहयोग दिया।


बिक गए 14 हजार वड़ापाव

मंगेश ने एलफिंस्टन रोड इलाके में 30 जनवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे अपनी दूकान शुरू की जो रात 8 बजे तक चालू थी इन 10 घंटे में देखते ही देखते मंगेश ने कुल 14 हजार वड़ापाव बेचे, यानि उसके पास कुल 70 हजार रूपये जमा हुए 


रक्षामंत्री को सौंपेंगे चेक

मंगेश ने कहा कि वह हल्द ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मिल कर 70 हजार का चेक उन्हें सौंप देंगे। मंगेश ने बताया कि उनके मन में जवानों के लिए इस तरह की सहायता करने की इच्छा कई दिनों से थी उन्होंने दुखी होकर बताया कि उनका लक्ष्य एक लाख रूपये जमा करने का था लेकिन 70 हजार रूपये ही जमा हुए


दोस्त की भी इसी तरह से की थी मदद

आपको बता दें कि एलफिंस्टन भगदड़ में मारे गए मंगेश के दोस्त मयूरेश हलदणकर के परिवार वालों की भी मदद मंगेश ने इसी तरह से पांच रूपये का वड़ापाव बेच कर की थी



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें