चारकोप सेक्टर 2 के समुद्रा क्लिनिक मे मानव युवा संस्था द्वारा ब्लड टेस्ट कॅम्प का आयोजन किया गया।
इस ब्लड टेस्ट कैप में बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया
मानव युवा संस्था के अध्यक्ष श्री.अजय जैस्वार ,सरवन जैस्वार ,मूनिश सोनी,किरण भोसले, शकिल, अयुब शेख सहीत संस्था के कई कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे।
मानव युवा संस्था की ओर से पिछले कई सालो से इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमो का आय़ोजन किया जा रहा है।