Advertisement

बदलते जमाने के साथ बदलता जा रहा है फ्रैंडशिप डे!


बदलते जमाने के साथ बदलता जा रहा है फ्रैंडशिप डे!
SHARES

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रुप में मनाया जाता है। कहते है दोस्ती से प्यारा रिश्ता कोई भी नहीं होता। इस बार अगस्त का पहला रविवार 6 अगस्त को आ रहा है और 6 अगस्त को फ्रैंडशिप डे मनाया जाएगा।  वैसे तो आजकल दोस्त एक दूसरे के साथ मिलकर पार्टी करते है लेकिन फ्रैंडशिप के दिन दोस्ती का अहसास कराने के लिए   गिफ्ट, चॉकलेट्स, ग्रीटिंग कार्ड जैसी चीजें दोस्त एक दूसरे को देंते है।  इतना ही रविवार होने के कारण कई दोस्त या तो कही घूमने का प्लान बनाते है या फिर मुवी,  पिकनीक का प्लान बनाते है।  

क्यो मनाया जाता है  फ्रैंडशिप डे -

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली।  उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को हम दोस्तों के लिए मनाते आ रहे हैं।  

1958 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप दिवस

अमेरिका के बाहर  1958 में पहले अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप दिवस का भी प्रस्ताव रखा गया था। जिसके बाद शुरू में ग्रीटिंग कार्ड्स को इस दिन अपने दोस्तों को देने का बढ़ावा मिला था।

अलग अलग देशों में अलग अलग समय

भारत  के अलावा कई  दक्षिण एशियाई देशों अगस्त के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मानाया जाता है।  लेकिन कुछ जगहो पर 2 अगस्त को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है। ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

सोशल मीडिया से मिला बढावा

फ्रैंडशिप ड़े को वैसे तो युवाओं का त्यौहार माना जाता है, लेकिन बड़े बुजुर्ग भी इस दिन अपने दोस्तो के साथ समय बिताते है।  आज के आधुनिक जमाने में सोशल मीडिया में भी फ्रैंडशिप डे को काफी अहमियता दी गई है।  फेसबूक , इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी लोग फ्रैंडशिप डे के दिन  दोस्ती से जुड़े पोस्ट शेयर करते है।  

बदलते जमाने के बदलते गिफ्ट-

जैसे जैसे जमाना बदलते जा रहा है वैसे वैसे गिफ्ट लेने के तरिके भी बदलते जा रहे है।  जहां पहले लोग खास मौकेो पर एक दूसरे को लिफाफे में पैसे या मिठाईयां देते थे, तो वहीं धीरे धीरे चॉकलेट ने इन मिठाईयों की जगह ले ली। इतना ही नहीं आज के दौर में आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर ई-गिफ्ट कार्ड भी मेल पर भेजद सकते है, जो तुरंत सामने वाले को मिल जाता है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें