Advertisement

यूपी से मुंबई तक साइकिल से यात्रा, जल बचाओ का दिया संदेश

गणेश चतुर्थी के अवसर पर, गोविंद ने लालबाग में भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन किये और उन्हे गंगाजल चढ़ाया।

यूपी से मुंबई तक साइकिल से यात्रा, जल बचाओ का दिया संदेश
SHARES
देश में पिछलें दिनों कई राज्यों में जमीनी पानी की कमी की खबर आई थी। जिसके बाद से राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार ने भी लोगों से पानी को बचाने की अपील की थी। यूपी के भदोही शहर में रहनेवाला युवा गोविंद यादव पानी बचाने के लिए जागरूकता फैलाने और लोगों से पानी की बर्बादी को कम करने के लिए जागरूकता फैलाने के भदोही से मुंबई तक की साईकिल यात्रा की।  गणेश चतुर्थी के अवसर परगोविंद ने लालबाग में भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन किये और उन्हे गंगाजल चढ़ाया।  

मिर्जापुर से गंगाजल लेकर वो मुंबई साइकिल यात्रा पर पर निकले। इस यात्रा का मुख्य उद्देश लोगों को पानी के सही इस्तामल के बारे में जागरुक करना था।  गोविंद का एक विड़ीयों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , जिसमें वह साइकिल चलाते दिख रहे थे। इसके साथ ही उन्होने लोगों को मैसेज भी दिया था की वह लोगों में पानी के बारे में जागरुकता पैदा करना चाहते है।

 


गोविंद के प्रयासों को मध्य प्रदेश के लखनादौन में अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त थी। गोविंद ने 16 दिनों पहले अपनी ये यात्रा उत्तर प्रदेश के भदोही से शुरु की थी। गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होने लालबाग के राजा के दर्शन किया और उन्हे गंगाजल चढ़ाया। स्वतंत्रता दिवस के दिन निकले गोविंद पूरे 16 दिन बाद लाल बाग के राजा के दरबार में पहुंच गए हैं। गोविंद यादव बीच-बीच में विद्यालय में रुककर जल बचाओ का भी संदेश दिया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें