Advertisement

पत्रकारों ने किया गौरी लंकेश की हत्या का विरोध


पत्रकारों ने किया गौरी लंकेश की हत्या का विरोध
SHARES

बैंगलोर में पत्रकार गौरी लंकेश की घर में घुसकर हत्या के बाद अब पूरे देश में इसके विरोध में आवाजें उठने लगी है।  दिल्ली और मुंबई सहीत देश के तमाम पत्रकार संगठनो ने हत्या की घोर निंदा की है। मुंबई प्रेस क्लब और बंबई पत्रकार संघ ने भी कन्नड पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है। साथ ही मुंबई के कई स्थानों पर पत्रकारों ने इस हत्या के विरोध में कैंडल मार्च भी निकाला। 

पत्रकार संगठनो की मांग है की मामले की तुरंत जांच की जाए।  गौरी लंकेश ने कई बार वामपंथी नजरिए और दक्षिणपंथी राजनीति पर बेबाक विचार रखें है।  मंगलवार रात को पत्रकार गौरी लंकेश के बैंगलोर स्थित उनके घर में कुछ हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी।  

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से इस बाबत बुधवार को एक कैंडल मार्च भी निकाला गया।  शाम 7 बजे प्रेस क्लब से इस कैंडल मार्च की शुरुआत हुई।  इस मार्च में प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावा कई और पत्रकार और फोटोग्राफर भी शामिल थे।


यह हत्या हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोगों ने किया है। महात्मा गांधी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, के बाद अब नरेंद्र दाभोलकर, एम.एम कालबुर्गी और गोविंद पानसरे की भी हत्या इन्ही लोगों ने की है। यह एक पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।

कुमार केतकर, ज्येष्ठ पत्रकार


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें