Advertisement

आईटी मंत्रालय का आदेश, YouTube से हटाए जाएं विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो

इस वीडियो को हटाने की मांग गृह मंत्रालय ने की थी।

आईटी मंत्रालय का आदेश, YouTube से हटाए जाएं विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो
SHARES

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई हमलों में मिग विमान के विंग कमांडर अभिनंदन एलओसी पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन से उनके बारे में सवाल पूछे जा रहे थे और वे बखूबी जवाब दे रहे थे। इस वीडियो आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया था।

इसके अलावा इस वीडियो को YouTube पर भी अपलोड किया गया था जिसको लेकर आईटी मंत्रालय ने YouTube को निर्देश देते हुए इसे हटाने के लिए कहा है। इस वीडियो को हटाने की मांग गृह मंत्रालय ने की थी। बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमले हुए जिसमें पाकिस्तान के विमानों से लड़ते हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान पहुंच गए जहां उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से सरकार की ओर से लगातार उन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में एलान किया की पाकिस्तानी सरकार विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर देगी। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को भारत की कूटनीति जीत बताई जा रही है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें