Advertisement

अखाड़ा परिषद ने जारी किया फर्जी बाबाओं का नाम !


अखाड़ा परिषद ने जारी किया फर्जी बाबाओं का नाम !
SHARES

देश में ढोंगी बाबाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाहाबाद में शनिवार को अखाड़ा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देश के सभी 13 अखाड़ो ने शिरकत की। हर अखाड़े के 2-2 सदस्यों ने इस परिषद में हिस्सा लिया, साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की, जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे है।

अखाड़ा परिषद का इन नामों को जारी करने का मुख्य उद्देश है की इन सभी ढोंगी बाबाओं से लोगों को सतर्क किया जाए और साथ ही सरकार भी इन सभी ढोंगी बाबाओं की संपत्तियों की जांच करे। साथ ही 2019 में होनेवाले अर्धकुंभ में भी इन ढोंगी बाबाओं के प्रवेश को रोका जा सके।


फर्जी बाबाओं के नाम 
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां
आसाराम बापू
सच्चिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता
गुरमीत सिंह सच्चा डेरा सिरसा
ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
स्वामी असीमानंद
ओम नमः शिवाय बाबा
रामपाल
आचार्य कुशी मुनि
मलखान सिंह
बृहस्पति गिरी
नारायण साईं


हालांकि इस लिस्ट में जारी किए गए बाबाओं में से कई बाबा जेल में हैं। ऐसे में जो बाबा बाहर है उनपर किसी तरह की नरमी न बरती जाए। नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि वह यह फर्जी बाबाओं की लिस्ट प्रशासन को देंगे और इसके साथ ही उसकी एक कॉपी प्रधानमंत्री को भी दी जाएगी।

इस बैठक में अर्धकुंभ की भी चर्चा की गई। अर्धकुम्भ की तैयारियों पर भी साधु-संतों ने अपनी बात रखी। सहमति में कहा गया कि 13 अखाड़ों के सभी स्थाई निर्माण कराए जाए। साधु संतों ने मांग की है कि तत्काल इलाहाबाद का नाम समाप्त कर सभी सरकारी अभिलेखों में प्रयागराज नाम रखा जाए, ऐसे तकरीबन 15 प्रस्तावों जारी किए गए हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें