Advertisement

रेलवे का हर यात्री इनकी तरह खुशनशीब नहीं होता, देखे वीडियो


रेलवे का हर यात्री इनकी तरह खुशनशीब नहीं होता, देखे वीडियो
SHARES

रेलवे द्वारा बार बार घोषणा की जाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है, लेकिन इसके बाद भी रेलवे की इस घोषणा को लोग अनसुना करते है और चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं। 8 और 9 सितम्बर को भी इसी तरह से दो घटना घटी जिसमें के महिला और एक पुरुष चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में गिर पड़े। गनिमत रही कि दोनों बच गए।

8 सितंबर की घटना के अनुसार लता माहेश्वरी (55) अपने बेटी के साथ नालासोपारा से बोरीवली अपने घर आ रही थी। जब दोनों लोग नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो स्टेशन पर चर्चगेट जाने वाली साढ़े 9 बजे की ट्रेन लगी थी। दोनों ने जल्दी जल्दी में ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रेन चल पड़ी। लता की बेटी ट्रेन में चढ़ चुकी थी लेकिन ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में लता की साड़ी उनके पैर में फंस गई और वे चलती ट्रेन के साथ घिसटने लगी। वहां ड्यूटी निभा रहे RPF के इंस्पेक्टर गोकुल कुमार राय ने हिम्मत दिखाई और तेजी के साथ दौड़ते हुए बड़ी ही फुर्ती के साथ लता का हाथ पकड़ कर ट्रेन के परे कर दिया। जिससे लता की जान बच गई। यह सारी घटना स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई।

जबकि दूसरी घटना 9 सितंबर शनिवार की है। कल्याण स्टेशन में एक यात्री चलती हुई सुल्तानपुर-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसका हाथ ट्रेन में लगे रॉड से छुट गया और उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के साथ ही घिसटने लगा। वहां ड्यूटी पर तैनात TC चंचल कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए झटके से यात्री को अपनी तरफ खींच लिया जिससे यात्री की जान सकुशल बच गयी।

इन दोनों घटनाओ में दोनों यात्रियों की जान बच गयी लेकिन एक बार फिर से यात्रियों की लापरवाही सामने आई है। यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए रेलवे द्वारा कई सुविधा दी जाती है, बावजूद इसके यात्री उन सारी सुविधाओं को धता बताते हुए रेलवे के नियमों को तोड़ते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए खतरा मोल लेते हैं। इन दोनों की तरह से हर यात्री खुश नसीब नहीं होते हैं इनकी जान तो बच गयी लेकिन हर किसी की बचेगी? 

देखें वीडियो,





डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें