Advertisement

अनोखी पहल- हेडफोन के जरिये सुने सत्संग!

आस-पास रहने वाले लोग को माइक की आवाज से परेशान न हों इसके लिए इसकी शुरुआत की गई है।

अनोखी पहल- हेडफोन के जरिये सुने सत्संग!
SHARES

आपने गरबे के दौरान आवाज के होनेवाली समस्याओं को दूर करने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल तो शुरु होगा , लेकिन क्या कभी आपने सुना है की सत्संग के लिए हेडफोन का इस्तेमाल किया जाए?   शहर में 40 दिन से चल रहे अमृतबेला चलिया कार्यक्रम में सत्संग के दौरान नया तरीका अपनाया गया है। यहां हेडफोन के जरिए लोगों को सत्संग सुनाया जा रहा है, ताकि आस-पास रहने वाले लोग माइक की आवाज से परेशान न हों। 

ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल

इस सत्संग का आयोजन अमृतबेला ट्रस्ट की ओर से किया गया है।  मुंबई से सटे उल्हासनगर में इस सत्संग का आयोजन किया गया है।  सुबह-शाम होने वाले प्रवचन की आवाज से दिक्कत होने पर कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद ट्रस्ट ने फैसला किया कि प्रवचन ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए सुनाए जाएंगे। 

यह भी पढ़े- 15 दिनों के अंदर नाशिक-कल्याण लोकल ट्रेन का परीक्षण


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें