Advertisement

पुण्यतिथि विशेष: देखिये मंटों की संवेदनशील कहानियों का नाट्य रूपांतरण

कल यानी शुक्रवार 18 जनवरी को मंटो की 63वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुंबई के माटुंगा में स्थित मैसूर हॉल में 'मंटो-एक ब्लैक मार्जिन' नामके कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तमाशा थियेटर की तरफ से पेश होने वाले इस कार्यक्रम के जरिये मंटो को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की जाएगी।

पुण्यतिथि विशेष: देखिये मंटों की संवेदनशील कहानियों का नाट्य रूपांतरण
SHARES

उस आदमी के नाम जिसने अपनी खुरंजियों का जिक्र करते हुए कहा, जब मैंने एक बुढ़िया को मारा, तो मुझे ऐसा लगा मुझसे कत्ल हो गया है...! यह मशुहुर पंक्तियां है फेमस लेखक, कहानीकार सआदत हसन मंटो का, जिन्हें प्यार से सभी  मंटो बुलाते हैं। कल यानी शुक्रवार 18 जनवरी को मंटो की 63वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुंबई के माटुंगा में स्थित मैसूर हॉल में 'मंटो-एक ब्लैक मार्जिन' नामके कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तमाशा थियेटर की तरफ से पेश होने वाले इस कार्यक्रम के जरिये मंटो को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की जाएगी।

इस कार्यक्रम में मंटो को पेंटिंग, स्टैंड अप, समकालीन नृत्य, नाटक और कहानी के जरिये मंटो को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की जाएगी। साथ ही मंटो द्वारा लिखित 'सियाह हासिये' कहानी संग्रह को भी दिखाया जाएगा। इस कहानी संग्रह में मंटो ने भारत-पाक विभाजन के दौरान 10 संवेदनशील कहानियों का नाट्य रूपांतरण का संग्रह किया है।

मुंबई लाइव के कार्टूनिस्ट प्रदीप म्हापसेकर ने भी कई रेखाचित्रों के माध्यम से मंटो को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है। कई समाचार प्रकाशनों को यह रेखा चित्र इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे अपने पेपरों में भी जगह दी है।

इस कार्यक्रम में  'साहित्य और समाज' विषय पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है, जिसमें दिल्ली के शमीम हनफी और नरेंद्र मोहन  अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही आईनरुल इस्लाम, प्रदीप म्हापसेकर, संजय छैल, सईद इकबाल जैसे चित्रकार भी अपने चित्रों के माध्यम से मंटो को श्रद्धांजलि देने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा कॉमेडियन राजिव निगम और रहमान खान भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

मंटो पर आधारित इन तमाम कार्यक्रमों को देखने के लिए आप नीचे दिए गये पते पर जाकर देख सकते हैं-

कार्यक्रम : मंटो - एक ब्लैक मार्जिन'

दिनांक :18 जनवरी 2019 

समय  : शाम 5 से रात 8 बजे तक  

स्थान :मैसूर हॉल, 393 , भाऊदाजी रोड , माटुंगा (पूर्व )

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें